Signed in as:
filler@godaddy.com
Signed in as:
filler@godaddy.com

Our EICA is committed to improving the lives of those in need. With your support, we can make a positive impact on the world. Join us today!

दीपोत्सव की खुशियां बांट विश्व शेफ दिवस के अवसर पर, मानवता का पैगाम दे गया ईस्टर्न इंडिया कलिनरी एसोसियेशन झारखंड चेप्टर ( EICA ) केंसर अस्पताल के रेस्ट हाउस में मरीजों एवं उनके परिजनों को कराया भोजन. अपने अपनों के संग बांटी खुशियां.
दीपोत्सव पर जहां चारों और चकाचौंध रौशनी से पटा पड़ा है. सभी रंग बिरंगे फुलझड़ी से आनन्द लेते हुए, खुशियों में सरोवर है. वहीं देश के एक प्रतिष्ठित संस्था ईस्टर्न इंडिया कलिनरी एसोसियेशन ( EICA ) झारखंड चेप्टर से संदीप कुमार पांडे, रामचंद्र, और सॉनेट होटल से मनोरंजन स्वाइन, समीरन चौधरी जी के अगुवाई में, विश्व शेफ दिवस के अवसर पर, मानव सेवा के क्षेत्र में, मानव कल्याणकारी कार्य के जरिए खुशियां बांटते हुए एक पैगाम दे गया. ये संस्था पुरे देश भर में निस्वार्थ भाव से हर एक दिशाओं में, धरातल में गुजर बसर कर रहे जरुरतमंदों को, विभिन्न तरह से सहयोग प्रदान करते हुए, सेवाएं प्रदान कर रहे. ये एक ऐसी संस्था है, इस संस्था में जितने भी सदस्य है या जो इस विभाग से जुड़े हुए हैं, उन सभी के हाथों में लजीज से लजीज व्यंजनों का अपार गुण छुपा हुआ है. और इसी गुण को और अपने मानव प्रेम को, वैसे जरुरतमंदों को मिल सके, संस्था के संदीप कुमार पांडे जी ने पहल करते हुए पुरे टीम के साथ पहुंचे जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित एमटीएमएच केंसर अस्पताल के ठीक बगल में स्थित रेस्ट हाउस, वहां रह रहे गम्भीर बीमारी से जंग लड़ रहे मरीजों एवं उनके परिजनों को कराया भोजन. और ऐसे ही मानव कल्याणकारी कार्य के जरिए, दीपोत्सव की खुशियां बांट गये. और ऐसे ही मानव कल्याणकारी कार्य के जरिए विश्व शेफ दिवस को बना दिया यादगार. सभी के चेहरे पर खुशियां साफ झलक रही थी. हो भी क्यों ना, अपने अपनों के बीच परिवार के सदस्यों से उप्पर जो लोग उनके बीच उपस्थित थे. आज ईस्टर्न इंडिया कलिनरी एसोसियेशन झारखंड चेप्टर का सहयोगी मित्र संस्था बना प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन यानी टीम पीएसएफ. टीम पीएसएफ यानी प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के द्वारा चलाया जा रहा सबसे बड़ा फूड अभियान में आज से जुड़ गया देश के प्रतिष्ठित संस्था ईस्टर्न इंडिया कलिनरी एसोसियेशन जमशेदपुर चेप्टर. इस पावन बेला पर उपस्थित रहे टीम पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार, कुमारेस हाजरा, रवि शंकर, उत्तम कुमार गोराई, मनोरंजन गौड़, सौरभ चटर्जी, शुभेंदु मुखर्जी, सुर्य प्रताप._*

The Sonnet Hotels
Frozen Fire
Puja Sweets
Pratik Sangharsh Foundation
Copyright © 2024
E I C A - All Rights Reserved.